Gurugram News: विद्यार्थियों को कंपनी सेक्रेटरी कोर्स की जानकारी दी
गुरुग्राम। जाटौली स्थित राजकीय महाविद्यालय में कंपनी सेक्रेटरी कोर्स पर एक विशेष एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीलम दहिया के सानिध्य एवं कार्यवाहक प्राचार्य अनूप कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की डॉ. रेखा कुमारी, फिजिक्स विभाग की डॉ. अनीता सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। मुख्य वक्ता के रूप में सीएस देवेंद्र सुहाग एवं अमित लखानी ने विद्यार्थियों को कंपनी सेक्रेटरी कोर्स की विस्तृत जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि सीएस कोर्स से छात्र-छात्राओं को कॉर्पोरेट क्षेत्र में बेहतर पहचान बनाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ते हुए भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना रहा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:04 IST
Gurugram News: विद्यार्थियों को कंपनी सेक्रेटरी कोर्स की जानकारी दी #StudentsWereGivenInformationAboutTheCompanySecretaryCourse #SubahSamachar