Shahjahanpur News: छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां देकर किया जागरूक
जीएफ कॉलेज व आर्य महिला डिग्री कॉलेज में कार्यशाला का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जीएफ कॉलेज व आर्य महिला डिग्री कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीडीओ डॉ.अपराजिता सिंह ने महिलाओं के सशक्तीकरण पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं के आत्मसम्मान व आत्मविश्वास के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जोर दिया। महिला पुलिस अफसरों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए, साथ ही विभिन्न तरह के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इस मौके पर डीआईओएस हरिवंश कुमार, सीओ सिटी पंकज पंत, इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। जलालाबाद। मिशन शक्ति अभियान के तहत पुरुषोत्तम आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में पुलिस विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं और शिक्षकों को महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सीओ अजय राय ने कहा कि समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। ऐसे में उन्हें अपने अधिकारों के अलावा सुरक्षा के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। छात्राओं को मोबाइल का उपयोग करते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिये। एसआई काजल ने छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा को शासन से जारी नौ हेल्पलाइन नंबर नोट कराए। कार्यक्रम मे प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर, एसआई मानचंद्र आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य श्रद्धा टंडन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 17:48 IST
Shahjahanpur News: छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां देकर किया जागरूक #StudentsWereMadeAwareByGivingThemInformationRelatedToWomen'sSafety. #Shahjahanpur #Jalalabad #Women'sEmpowerment #MissionShakti #Self-defenseWorkshop #Women'sSafety #PoliceAwarenessProgram #EducationSector #CollegeEvent #StudentAwareness #HelplineNumbers #GovernmentInitiative #GenderEquality #CommunityOutreach #PublicSafety #SubahSamachar