Panipat News: सुपर-100 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 25 तक करना होगा रिपोर्ट

संवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। सुपर-100 के दूसरे चरण का परीक्षा परिणाम में चयनित जिले के 18 विद्यार्थियों को 25 मई तक कुरुक्षेत्र स्थित विकल्प फाउंडेशन के संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। सुपर-100 के दूसरे चरण का परिणाम लगभग एक सप्ताह पहले जारी किया जा चुका है जिसमें जिले के 18 विद्यार्थियों को सफलता मिली है। इनमें 11 लड़के और सात लड़की शामिल हैं। समालखा खंड से सर्वाधिक छह जबकि पानीपत खंड से पांच विद्यार्थियों का चयन हुआ है। प्रदेशभर से 400 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। पहले चरण में आयोजित सुपर-100 लेवल-1 की खंड स्तरीय परीक्षा के परिणाम में जिले के 207 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। पांच फरवरी को आयोजित परीक्षा में जिले में अलॉट 3810 विद्यार्थियों में से 86.22 प्रतिशत अर्थात 3285 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। सुपर-100 वर्ष 2025-27 बैच की शुरुआत 25 मई से हो रही है। इसके लिए विद्यार्थियों को कुरुक्षेत्र स्थित विकल्प फाउंडेशन के संस्थान में जाना होगा। 25 मई को केंद्र पर रिपोर्ट करेंगे, दाखिला प्रक्रिया को पूरा करने के बाद विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ जेईई और नीट की निशुल्क कोचिंग के लिए नियमित कक्षाएं भी लगाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: सुपर-100 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 25 तक करना होगा रिपोर्ट #StudentsWhoHavePassedSuper-100WillHaveToReportBy25th #SubahSamachar