Gurugram News: एआई, ब्लॉकचेन और अन्य आधुनिक तकनीकों का ज्ञान प्राप्त करेंगे छात्र

पीएम श्री स्कूलों में विद्यार्थी सीखेंगे स्टार्टअप और आधुनिक तकनीक के गुर, लर्निंग आउटकम आधारित शिक्षा पर दिया जाएगा जोरसंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। जिले के आठ पीएम श्री स्कूलों में अब छात्र स्टार्टअप शुरू करने के गुर सीखेंगे। विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ब्लॉकचेन जैसी आधुनिक तकनीकों के साथ कंप्यूटर शिक्षा और लर्निंग आउटकम आधारित शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। इन स्कूलों में ई-लाइब्रेरी, अत्याधुनिक कक्षाएं और विभिन्न गतिविधियां शामिल होंगी।इससे पहले स्कूलों के प्रिंसिपलों को स्टार्टअप और कौशल विकास को लेकर राज्य स्तरीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया गया। दो दिन चले इस प्रशिक्षण में जिले के प्रधानाचार्य ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन पानीपत में हुआ, जिसमें प्रदेशभर से 66 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।हर जिले के सहायक परियोजना संयोजक भी इसमें शामिल हुए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को स्टार्टअप के लिए प्रेरित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि स्कूल स्तर पर छात्रों में नवाचार (इनोवेशन) और उद्यमिता की भावना को कैसे बढ़ाया जाए।मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को ऐसे कौशल से जोड़ना है, जिससे वे छात्रों को केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित न रखकर उन्हें स्टार्टअप और नई सोच की दिशा में प्रेरित कर सकें। तकनीकी विषयों को छठी से 12वीं कक्षा तक पढ़ाया जाएगा।प्रशिक्षण के दौरान पीएम श्री स्कूलों में चल रही कौशल विकास गतिविधियों की समीक्षा भी की गई और सफल मॉडल साझा किए गए। आधुनिक शिक्षा पद्धतियों, टेक्नोलॉजी के उपयोग और रोजगारपरक शिक्षा की दिशा में भी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। छात्र अब एआई, ब्लॉकचेन और अन्य आधुनिक तकनीकों का ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो भविष्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। भविष्य में उपयोगी तकनीकों की शिक्षा छठी से 12वीं कक्षा तक दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: एआई, ब्लॉकचेन और अन्य आधुनिक तकनीकों का ज्ञान प्राप्त करेंगे छात्र #StudentsWillGainKnowledgeOfAI #BlockchainAndOtherModernTechnologies #SubahSamachar