छात्रों को मिलेगी जेईई और मेडिकल की नि: शुल्क कोचिंग

कैथल। डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले छात्रों को मिशन बुनियाद योजना के तहत निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। निजी कोचिंग संस्थानों की भारी-भरकम फीस की चिंता नहीं करनी होगी। मिशन बुनियाद के अगले चरण की ओर बढ़ते हुए, आगामी 30 जनवरी 2026 को लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस स्तर की परीक्षा में वे छात्र शामिल हो रहे हैं जिन्होंने पहले चरण (लेवल-1) में अपनी योग्यता साबित की है। आंकड़ों के अनुसार, इस बार मिशन बुनियाद के लेवल-2 में कुल 1602 विद्यार्थी भाग लेंगे। ये छात्र राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों से चुनकर आए हैं। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों की तार्किक क्षमता, विज्ञान और गणित विषयों में उनकी पकड़ का आकलन करना है। परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए जिला स्तर पर विशेष केंद्र बनाए गए हैं। जिला गणित विशेषज्ञ छत्रपाल ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।लेवल-3 का मार्ग होगा प्रशस्त : 30 जनवरी को होने वाली परीक्षा मात्र एक पड़ाव है। इसमें सफल होने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लेवल-3 की परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। लेवल-3 को पास करने वाले छात्रों को सरकार की ओर से विशेष कोचिंग, टैबलेट और ऑनलाइन अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। विशेषज्ञों द्वारा इन छात्रों को विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं के टिप्स और ट्रिक्स सिखाए जाएंगे ताकि वे भविष्य में आईआईटी और एम्स जैसे संस्थानों में अपनी जगह बना सकें। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छात्रों को मिलेगी जेईई और मेडिकल की नि: शुल्क कोचिंग #StudentsWillGetFreeCoachingForJEEAndMedical #SubahSamachar