एनईपी पाठ्यक्रमों में छात्रों को मिलेगा पांच अंक तक ग्रेस

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एनईपी स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों को पांच अंकों तक का ग्रेस देने का निर्णय लिया है। छात्रों को अधिकतम तीन पेपर में यह ग्रेस दिया जा सकेगा। विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति के इस निर्णय का लाखों छात्रों को लाभ मिलेगा।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को परीक्षा समिति की बैठक की गई। सभी छह सेमेस्टर में छात्रों को अधितकम तीन पेपर में पांच अंक का ग्रेस मिल सकेगा। यह ग्रेस केवल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में ही दिया जा सकेगा। हर सेमेस्टर में इस ग्रेस नियम का लाभ छात्रों को मिलेगा। यह निर्णय 2021 से लागू एनईपी के सभी विद्यार्थियों पर लागू होगा। इस निर्णय से लाखों छात्र लाभांवित होंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एनईपी पाठ्यक्रमों में छात्रों को मिलेगा पांच अंक तक ग्रेस #StudentsWillGetUpToFiveMarksGraceInNEPCourses #SubahSamachar