Panipat News: कॉलेजों में विद्यार्थी अब 30 तक ले सकेंगे दाखिला

- सीटें खाली रहने के बाद उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने प्रवेश के लिए फिर खोला पोर्टल- जिले के नौ महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की 1960 सीटों में से 50 फीसदी सीटें खाली संवाद न्यूज एजेंसी पानीपत। हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों को भरने के लिए दाखिला पोर्टल को एक बार फिर खोल दिया है। विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार विद्यार्थी अब 30 सितंबर तक दाखिला ले सकेंगे। यह सुविधा उन विद्यार्थियों के लिए है जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए थे या जिनके दाखिले समय पर पूरे नहीं हो पाए थे।शहर के प्रमुख कॉलेजों में अभी भी बड़ी संख्या में सीटें रिक्त हैं। इसमें देशबंधु गुप्ता राजकीय पीजी कॉलेज, आर्य पीजी कॉलेज, एसडी पीजी कॉलेज, आईबी पीजी कॉलेज के अलावा मतलौडा, इसराना व बापौली के राजकीय कॉलेज शामिल हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों और कॉलेजों की ओर से की मांग को देखते हुए रखते हुए पोर्टल को दोबारा खोलने का निर्णय लिया है। ओपन काउंसिलिंग के तहत विद्यार्थियों को दाखिले दिए जाएंगे। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर रिक्त सीटों को भरा जाएगा।पोर्टल खुलने के बाद मंगलवार को भी महाविद्यालयों में दाखिला लेने के लिए नाममात्र ही विद्यार्थी पहुंचे।महाविद्यालय प्रबंधन को रिक्त सीटें भरने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा है। व्हाट्सएप ग्रुप, फोन व अन्य माध्यम से विद्यार्थियों को पोर्टल खुलने के बारे में अवगत कराया जा रहा है, ताकि विद्यार्थी अंतिम अवसर का फायदा उठाकर दाखिला ले सकें।जिले के सभी राजकीय व सहायता प्राप्त कॉलेजों में स्नातकोत्तर में अपेक्षाकृत 50 से 60 प्रतिशत दाखिले हो गए हैं। दाखिले कम होने से प्रबंधन भी परेशान हैं। सबसे ज्यादा बुराहाल सामान्य कोर्स वाले कॉलेजों का है। वहीं, बीबीए, बीसीए व व्यावसायिक कोर्स की सीटें तो भर गई हैं, लेकिन बीए, बीकॉम, बीएससी की अधिकांश सीटें खाली हैं।आर्य पीजी कॉलेज के दाखिला नोडल अधिकारी पंकज चौधरी ने बताया कि कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में अधिकतर सीटं भरी जा चुकी हैं। कुछ पाठ्यक्रमों में एकाध सीटें रिक्त हैं। वहीं, स्नातकोत्तर में 270 सीटों में से 207 सीटों पर दाखिला हो चुका है। कुछ ऐसी ही स्थिति एसडी पीजी कॉलेज और आईबी पीजी कॉलेज की भी है। वहीं, राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की अधिकतर सीटें रिक्त बताई जा रही हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए विभाग का यह निर्णय विद्यार्थियों के लिए एक अवसर साबित होगा। अब विद्यार्थी 30 सितंबर तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर दाखिला प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इससे जहां कॉलेजों में खाली सीटों को भरा जा सकेगा, वहीं छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का एक और मौका मिलेगा। आईटीआई में भी 30 तक होंगे दाखिले राजकीय आईटीआई में भी खाली सीटों पर 30 सितंबर तक ही दाखिला किया जाना है। आईटीआई में रोजाना आवेदन लेने के बाद दाखिले किए जा रहे हैं। जीटी रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कुल 928 सीट में से करीब 800 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। मंगलवार को भी संस्थान में छह आवेदन आए। इनमें से दो सीट पर दाखिला किया गया। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय व स्नातकोत्तर प्रथम, द्वितीय वर्ष के लिए दाखिला प्रक्रिया फिर से प्रारंभ की है। अब तक दाखिले से वंचित विद्यार्थी 30 सितंबर तक आवेदन व फीस जमा करवाकर दाखिला ले सकते हैं। विद्यार्थियों को विभिन्न माध्यम से पोर्टल खुलने के बारे में अवगत कराया जा रहा है। - डॉ. जगदीश गुप्ता, प्राचार्य, आर्य महाविद्यालय, पानीपत।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 03:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: कॉलेजों में विद्यार्थी अब 30 तक ले सकेंगे दाखिला #StudentsWillNowBeAbleToTakeAdmissionInCollegesTill30 #SubahSamachar