Panipat News: मिड-डे मील में विद्यार्थी चखेंगे प्रोटीन मिल्क चॉकलेट का स्वाद

- बाल वाटिका से आठवीं के बच्चों को दिया जाएगा पौष्टिक आहार -संवाद न्यूज एजेंसी पानीपत। राजकीय विद्यालयों में बाल वाटिका से आठवीं तक के बच्चे प्रोटीन मिल्क चॉकलेट खाएंगे। यह प्रोटीन मिल्क चॉकलेट बच्चों को मिड-डे मील के तहत दी जाएगी। यह तमाम पाठशालाओं व माध्यमिक विद्यालयों में हर सप्ताह दो दिन दी जाएगी। बच्चों को योजना के तहत दूध भी पहले की तरह दिया जाएगा। इसके लिए निदेशालय ने सभी जिलों के मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया है। इसकी सप्लाई सोमवार से स्कूल में शुरू कर दी जाएगी।राजकीय विद्यालयों में बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने के लिए मिड-डे-मील योजना चल रही है जिसके तहत प्रतिदिन बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जाता है। इसके अंतर्गत बच्चों को सप्ताह में दो दिन बच्चों को फ्लेवर्ड मिल्क भी दिया जाता है। वहीं, अब मौलिक निदेशालय ने अब मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को प्रोटीन मिल्क बार भी देने का निर्णय लिया है।इसका उद्देश्य बाल वाटिका से आठवीं के बच्चों में पोषण की स्थिति सुधारना है। पोषण स्थिति सुधारने में यह प्रोटीन मिल्क बार काफी सहायता करेगा। प्रोटीन मिल्क बार स्वादिष्ट होने के कारण बच्चे आसानी से खाएंगे। चूंकि बच्चे चॉकलेट इत्यादि बड़े शौक से खाते हैं। इसीलिए निदेशालय ने मिल्क बार देने का निर्णय लिया है। जिसके बाद अब मिड-डे-मील के तहत विद्यालयों में बच्चों को फ्लेवर्ड (दूध) के साथ प्रोटीन मिल्क बार भी दिया जाएगा। योजना में बाल वाटिका-तीन से आठवीं तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। विद्यालयों को अपनी सुविधा व मैन्यू अनुसार प्रोटीन मिल्क बार देने की छूट दी गई है। निदेशालय की ओर से इसके लिए कोई विशेष दिन निर्धारित नहीं किया गया है।निदेशालय ने स्कूलों में बच्चों को मिल्क बार देने के आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए निदेशालय की ओर से पंचकूला की कंपनी से एक साल का अनुबंध किया गया है जिसके अंतर्गत 11 जुलाई 2026 तक विद्यालयों में प्रोटीन मिल्क बार की सप्लाई की जाएगी।वहीं, मिड-डे-मील योजना के तहत विद्यालयों में बच्चों को पहले की तरह फ्लेवर्ड मिल्क मिलता रहेगा। मील योजना बच्चों को सप्ताह में दो दिन फ्लेवर्ड मिल्क दिया जाता है। इसके साथ अब दो दिन प्रोटीन मिल्क बार भी वितरित किया जाएगा। जिले के 292 स्कूलों में दिया जा रहा मिड डे मीलजिले में कुल 243 प्राथमिक और 49 माध्यमिक विद्यालय हैं। इन्हीं में शिक्षा विभाग की ओर से बाल वाटिका भी चलाई जा रही है। इन विद्यालयों के करीब 74 हजार विद्यार्थियों को योजना में शामिल किया गया है। जिले की बाल वाटिकाओं में करीब 3626 बच्चे हैं। वहीं, प्राथमिक पाठशाला में करीब 40,800 बच्चे पढ़ रहे हैं। जिले के माध्यमिक विद्यालयों में छठी से आठवीं कक्षा में करीब 29,200 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। योजना के तहत विद्यालयों में मिड-डे-मील में प्रोटीन मिल्क बार दी जाएगी। इसके लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं। यह सप्ताह में दो दिन दी जानी है। बच्चों को दूध स्कूलों में पहले से ही दिया जा रहा है। - सुभाष चंद्र भारद्वाज, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: मिड-डे मील में विद्यार्थी चखेंगे प्रोटीन मिल्क चॉकलेट का स्वाद #StudentsWillTasteProteinMilkChocolateInMid-dayMeal #SubahSamachar