Kullu News: स्टूडेंट्स इलेवन ने जीता मैत्री क्रिकेट मैच
पतलीकूहल (कुल्लू)। जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय हरिपुर (मनाली) के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रोफेसर इलेवन बनाम स्टूडेंट्स इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच से पहले सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। स्टूडेंट्स इलेवन के कप्तान अमित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और उनकी टीम ने 15 ओवरों में 102 रन बनाए। जवाब में प्रोफेसर इलेवन लक्ष्य से 15 रन दूर रह गई और मैच हार गई। अमित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि सिकंदर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और आदित्य राणा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में सम्मानित हुए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 18:58 IST
Kullu News: स्टूडेंट्स इलेवन ने जीता मैत्री क्रिकेट मैच #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar