कुणाल कामरा विवाद: पहले शिवसैनिकों ने किया हंगामा, अब बीएमसी ने स्टूडियो को किया धराशायी; ये बड़े आरोप भी

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान देना स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को बहुत भारी पड़ा। अबमुंबई के खार स्थित हैबिटेट स्टूडियो को सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कथित निर्माण उल्लंघन के कारण ध्वस्त कर दिया। बता दें कि यह कार्रवाई उस स्टूडियो में की गई थी, जहांस्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान देते हुए उन्हेंदेशद्रोही वालाकटाक्ष किया था। शिंदे समर्थकों के तोड़फोड़ के बाद बीएमसी का एक्शन बीएमसी की यह कार्रवाई शिवसैनिकों द्वारा रविवार देर रात स्टूडियो और होटल में तोड़फोड़ किए जाने के एक दिन बाद की गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि होटल के बेसमेंट में बनाए गए अस्थायी शेड और अन्य संरचनाओं को हटाया गया, क्योंकि इनका निर्माण बिना नगर निगम की अनुमति के किया गया था। अधिकारी ने यह भी बताया कि अब बीएमसी होटल की जांच करेगी कि सब कुछ अनुमत योजना के अनुसार है या नहीं। ये भीपढ़ें:-Maharashtra: 'ऐसी कॉमेडी बर्दाश्त नहीं, कुणाल कामरा माफी मांगें', शिंदे पर टिप्पणी मामले में फडणवीस की दो टूक हालांकि बढ़ते विवाद को देखते हुएइससे पहले, हैबिटेट स्टूडियो ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह घोषणा की कि वे हाल ही में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा परिसर में की गई तोड़फोड़ के बाद अब अपना काम बंद कर रहे हैं। स्टूडियो ने कहा कि हम अपने स्टूडियो में तोड़फोड़ से स्तब्ध और चिंतित हैं। स्टूडियो ने जारी किया बयान इसके साथ ही मामले मेंस्टूडियो ने कहा कि वे हमेशा अपने कलाकारों के विचारों और रचनात्मक विकल्पों को पूरी तरह से समर्थन देते हैं, लेकिन इस हालिया घटनाक्रम ने उन्हें अपने नजरिएपर पुनर्विचार करने पर मजबूर कर दिया है। स्टूडियो ने यह भी कहा कि जब तक वे खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना मुक्त अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करने का तरीका नहीं ढूंढ़ लेते, तब तक वे अपने स्टूडियो कोबंद रखेंगे। ये भीपढ़ें:-Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा के बयान पर बवाल जारी, उद्धव के बाद अब आदित्य ठाकरे ने भी किया कॉमेडियन का बचाव एक नजर पूरे मामला.. दरअसल, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में शिंदे पर उनका नाम लिए बिनाविवादित टिप्पणी की थी। इस पर भड़के शिवसैनिकों ने जहां शो का आयोजन किया गया था, वहां धावा बोल दिया था। दरअसल, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की थी। इस होटल में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग हुई थी, जिसमें उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए उन्हें गद्दार बोला था। इसके बाद शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई। विवादित टिप्पणी मामले में कामरा पर भी मामला दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 20:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कुणाल कामरा विवाद: पहले शिवसैनिकों ने किया हंगामा, अब बीएमसी ने स्टूडियो को किया धराशायी; ये बड़े आरोप भी #IndiaNews #National #Mumbai #Maharashtra #KunalKamra #KunalKamaraControversy #EknathShinde #HabitatStudio #BrihanmumbaiMunicipalCorporation #ShivSena #SubahSamachar