अध्ययन: आगजनी से हर साल 50,000 मौतें, तापमान बढ़ने से अगले दस सालों में 20% अधिक मौतों का खतरा

जलवायु परिवर्तन और तेजी से बढ़ते वैश्विक तापमान के कारण आने वाले दशकों में शहरों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी होने की आशंका है। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से गर्म और शुष्क परिस्थितियां बनती हैं, जिससे शहरी इलाकों में इनका खतरा बढ़ता है। नेचर सिटीज में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, दुनियाभर में आग लगने से हर साल लगभग 50 हजार मौतें और एक लाख 70 हजार लोग घायल होते हैं। शोधकर्ताओं ने 20 देशों के 2,847 शहरों में शहरी अग्निशमन विभागों से आंकड़े एकत्र किए, जिसमें अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया और चीन शामिल हैं। इसके आधार पर 2011 से 2020 के लिए शहर में आग की घटनाओं का एक वैश्विक डाटा तैयार किया गया। इसके जरिए विभिन्न अंतर-सरकारी जलवायु परिवर्तन पैनल (आईपीसीसी) यानी जलवायु परिदृश्यों के आधार पर शहरी आग के विभिन्न प्रकारों की आवृत्ति पर ग्लोबल वार्मिंग के संभावित प्रभावों का आकलन किया गया। इससे ज्ञात हुआ कि शहरों में आग लगने की घटनाओं में आने वाले एक दशक के बाद 20% से ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है। ये भी पढ़ें:-मुहिम: हर चौराहे पर बैठा खबरी, स्कूली बच्चों से भी करा रहे ये काम; साइबर ठगी का सेंटर बना जामताड़ा का करमाटांड वाहनों में आग की घटनाओं में 11.6% की वृद्धि की आशंका मॉडलिंग शोध में अनुमान लगाया कि 2100 तक भारी ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन परिदृश्य के तहत वाहनों में आग लगने की घटनाओं में 11.6% और बाहरी आग में 22.2% की वृद्धि हो सकती है। लेकिन बुनियादी सुरक्षा उपायों में बढ़ोतरी की वजह से इमारतों में आग लगने की घटनाओं में 4.6% की कमी आ सकती है। ये भी पढ़ें:-Monsoon: पश्चिमी घाट में मानसून की तीव्रता में 800 वर्षों में बाद बढ़ोतरी, जलवायु परिवर्तन का रहा बड़ा असर आंधी-तूफान के साथ गिरेगी बिजली अध्ययन के अनुसार, गर्म तापमान में वायु में ज्यादा वाष्पित पानी होता है। इससे आंधी-तूफान की संभावना बढ़ जाती है। इस वजह से ज्यादा विनाशकारी तूफान और ज्यादा बिजली गिरने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। गर्म तापमान और नमी में कमी के कारण शुष्क परिस्थितियां बनती हैं, इससे जंगल में आग लगने का मौसम लंबा हो जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 06:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अध्ययन: आगजनी से हर साल 50,000 मौतें, तापमान बढ़ने से अगले दस सालों में 20% अधिक मौतों का खतरा #IndiaNews #National #Study #Fire #Temperature #GlobalWarming #SubahSamachar