अध्ययन: बचपन में कैंसर से बचे वयस्कों को कोविड का ज्यादा खतरा, वैक्सीन व सुरक्षा में मिले प्राथमिकता

बचपन में कैंसर से जूझ चुके वयस्कों को कोविड-19 होने पर गंभीर बीमारी का खतरा सामान्य लोगों की तुलना में कहीं अधिक है। यह खुलासा स्वीडन के करोलिंस्का इंस्टिट्यूट के एक नए अध्ययन में हुआ है। वैज्ञानिक प्रगति के चलते अब अधिक बच्चे कैंसर से बच रहे हैं, लेकिन इलाज के वर्षों बाद भी उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव बना रह सकता है। इसे समझने के लिए स्वीडन और डेनमार्क में एक रजिस्ट्री अध्ययन किया गया। इसमें 13,000 से अधिक ऐसे लोग शामिल थे जिन्हें 20 साल की उम्र से पहले कैंसर हुआ था और जो महामारी शुरू होने तक वयस्क बन चुके थे। इनकी तुलना उनके भाई-बहनों और समान उम्र व लिंग के सामान्य लोगों से की गई। अध्ययन में पाया गया कि इन लोगों को संक्रमण होने की संभावना कम थी,लेकिन एक बार संक्रमित होने पर उन्हें 58 फीसदी अधिक गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा। इसके चलते इन्हें अस्पताल में भर्ती, आईसीयू से लेकर मौत का सामना करना पड़ा। ये भी पढ़ें:-Global Warming:  एक डिग्री तापमान बढ़ते ही थाली से घट जाएगी 120 कैलोरी, प्रमुख फसलों का पोषण 24% घटनेकीआशंका अल्फा और ओमिक्रोन जैसे वेरिएंट के तेज फैलाव के समय यह खतरा और भी साफ दिखाई दिया था।शोध के प्रमुख लेखक और कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट में पर्यावरण चिकित्सा संस्थान में पोस्टडॉक्टरल शोधकर्ता जेवियर लौरो के मुताबिक,यह समझना अहम है कि भले ही ये लोग अधिक बार संक्रमित नहीं हुए, लेकिन जब वे बीमार पड़े तो परिणाम अधिक गंभीर रहे। अल्फा और ओमिक्रोन जैसे वेरिएंट के तेज फैलाव के समय यह खतरा और भी साफ दिखाई दिया था। ये भी पढ़ें:-उपलब्धि: अब एड्स का इलाज जीन थेरेपी से, रोजाना की दवा से मिलेगा छुटकारा; मानव कोशिकाओं में भी परीक्षण स्वीडन में जहां महामारी प्रबंधन में मुख्यत सुझाव दिए गए थे, वहां यह खतरा सख्त पाबंदियां लगाने वाले डेनमार्क से ज्यादा था। लौरो ने आगे कहा, हमारा शोध बताता है कि भविष्य की महामारी या स्वास्थ्य संकटों में बचपन में कैंसर से बचे लोगों को खतरे में होने वाला समूह माना जाना चाहिए। उन्हें प्राथमिकता से वैक्सीन और विशेष सुरक्षा दी जानी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 07:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अध्ययन: बचपन में कैंसर से बचे वयस्कों को कोविड का ज्यादा खतरा, वैक्सीन व सुरक्षा में मिले प्राथमिकता #World #National #Sweden #Denmark #Cancer #Covid19 #SubahSamachar