Chamoli News: अध्ययन और अध्यापन सफलता की कुंजी

फोटोजिलास्तरीय कार्यशाला में बोले शिक्षा परिषद के सचिव विनोद सिमल्टीसंवाद न्यूज एजेंसीकर्णप्रयाग। राजकीय बालिका इंटर काॅलेज में नई शिक्षा नीति के तहत दक्षता आधारित मूल्यांकन पर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिलेभर के 22 विषय विशेषज्ञ और 18 प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया। कहा कि विषय संयोजन, सरल अध्ययन और अध्यापन सफलता की कुंजी है।कार्यशाला में उत्तराखंड शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने अध्यापकों की दक्षता, संवर्धन, प्रश्नों के स्वरूप, प्रश्नपत्र निर्माण के बारे में बताया। सिमल्टी ने जिले से आए शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को वर्तमान की शिक्षा नीति को छात्र-छात्राओं को आसानी से समझाने, उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद का सामान्य परिचय और वहां होने वाले क्रिया कलापों, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर पर विषय संयोजन आदि के बारे में बताया। इस मौके पर अपर सचिव बीएमएस रावत, शोध अधिकारी शैलेंद्र जोशी और मनोज पाठक आदि मौजूद थे। दूसरी ओर राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी के पारिश्रमिक को बढ़ाने आदि की मांग की। मांग पर सचिव विनोद प्रसाद ने बताया कि बोर्ड ने पारिश्रमिक को 25 प्रतिशत बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी, जिला मंत्री प्रकाश चौहान, जिला संगठन मंत्री बीरेंद्र सिंह नेगी, महिपाल नेगी, गोविन्द सिंह तोपाल, मनीष जोशी और एमएस तोमर आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: अध्ययन और अध्यापन सफलता की कुंजी #StudyAndTeachingAreTheKeysToSuccess #SubahSamachar