Noida News: सूबेदार मेजर का सेवानिवृत्ति पर सम्मान

रबूपुरा(संवाद)। आछेपुर गांव निवासी भारतीय सेना के सूबेदार मेजर उदयपाल सिंह भाटी का सेवानिवृत्ति पर रबूपुरा में एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया गया। इस मौके पर जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि देश की रक्षा और सेवा में अपना पूरा जीवन अर्पित करने वाले वीर जवानों का योगदान सदैव अमर रहेगा। कार्यक्रम के दौरान कस्बा रबूपुरा से गांव आछेपुर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसका शुभारंभ जेवर विधायक ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सूबेदार मेजर का सेवानिवृत्ति पर सम्मान #SubedarMajorHonoredOnRetirement #SubahSamachar