Sukhwinder Singh: नेताजी की जयंती पर सुखविंदर गाएंगे देशभक्ति के गाने, बोले- यह संगीत प्रोग्राम नहीं, महायज्ञ

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर पोर्ट ब्लेयर में म्यूजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह और नेहा भसीन इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं। यहां वह अपनी सिंगिंग परफॉर्मेंस देंगे। कार्यक्रम से पहले दोनों नामी गायकों ने कहा कि वे अंडमान की स्थानीय प्रतिभाओं को उभारने की कोशिश करेंगे। बता दें कि 23 जनवरी 2023 को सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती है। इस मौके पर नेहा भसीन रविवार को परफॉर्म करेंगी। वहीं, सुखविंदर सिंह का शो महान स्वतंत्रता सेनानी के जयंतीदिवस यानि 23 जनवरी को होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 13:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sukhwinder Singh: नेताजी की जयंती पर सुखविंदर गाएंगे देशभक्ति के गाने, बोले- यह संगीत प्रोग्राम नहीं, महायज्ञ #Bollywood #National #SubhashChandraBose #NetajiSubhashChandraBoseBirthBnniversary #SukhwinderSingh #NehaBhasin #SubahSamachar