Meerut News: सुभाष हाउस को मिली वैजयंती ट्रॉफी
बीडीएस में स्पोर्ट्स डे का आयोजन मेरठ। बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज एवं डीएलएसए सेक्रेटरी रमेश कुशवाहा, अर्जुन अवॉर्डी अलका तोमर, गोल्ड मेडलिस्ट रीत राठौड, चेयरमैन धमेंद्र कुमार शर्मा, डायरेक्टर आकर्ष मोहन और प्रधानाचार्य डॉ. गोपाल दीक्षित ने किया। बच्चों ने एरोबिक्स, योग, डंबल पीटी, हूला हूप, मार्शल आर्ट और आकर्षक वेशभूषा में हुई दौड़ में हिस्सा लिया। राजस्थानी-पंजाबी भांगड़ा और अन्य नृत्यों ने माहौल को और रंगीन बना दिया। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपने मॉडल पेश किए। सत्र की सर्वश्रेष्ठ चल वैजयंती ट्रॉफी सुभाष हाउस को मिली। मुख्य अतिथि रमेश कुशवाहा ने कहा बच्चों का प्रदर्शन देखकर बचपन की यादें ताजा हो गईं। अर्जुन अवॉर्डी अलका तोमर व रीत राठौड ने भी बच्चों की तारीफ की। प्रधानाचार्य डॉ. गोपाल दीक्षित ने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को रियल गेम्स से जोड़ें, इंटरनेट की दुनिया से दूर रखें। मंच संचालन सुगंधा और कंचन ने बखूबी किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 20:31 IST
Meerut News: सुभाष हाउस को मिली वैजयंती ट्रॉफी #SubhashHouseReceivesVaijayantiTrophy #SubahSamachar
