कई कोटि के पुण्य उदय होने पर होते हैं ऐसे आयोजन : भट्ट
सिद्धबली महोत्सव के अंतिम दिन के उद्घाटन मुख्य अतिथि बदरीनाथ धाम पुरोहित भट्ट ने किया कोटद्वार। श्री सिद्धबली महोत्सव के तीसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि श्रीबदरीनाथ धाम के पुरोहित रवींद्र प्रसाद भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि एक नहीं, कई कोटि जन्म के पुण्य जब उदय होते हैं तब इस प्रकार के आयोजन होते हैं। उन्होंने कहा कि संसार के जन्मदाता भगवान बदरी नारायण है। 30 हजार साल की तपस्या के बाद गरुड़ को उनके दर्शन हुए थे और गरुड़ उनके वाहन बने। महंत दिलीप रावत ने कहा कि सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत ने पांच मूल मंत्र बताए हैं जिसमें सर्वप्रथम समरसता है। इस मौके पर गोसेवा के लिए सिद्धबली मंदिर गोशाला के गोसेवक बिशनपुर कुंभीचौड़ निवासी सत्य प्रकाश ढौंडियाल, स्वच्छता के लिए नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अजय अष्टवाल व मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, होटल व्यवसायी चांद मौला बक्श व उनके बेटे हमदान, हेरिटेज व पीजी कॉलेज कोटद्वार के एनसीसी कैडेट्स, गाजियाबाद के पूर्व डिप्टी मेयर राजीव शर्मा, राजा भाई, अजय कुमार, गौरव भाटिया आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. जेपी ध्यानी, महासचिव शिव पोखरियाल, मेला समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, महासचिव विवेक अग्रवाल, अनीत चावला, मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य देवी प्रसाद भट्ट, राजेश अग्रवाल, संजय बंसल, अधिवक्ता शरद चंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 18:05 IST
कई कोटि के पुण्य उदय होने पर होते हैं ऐसे आयोजन : भट्ट #SuchEventsOccurOnlyWhenMeritsAccumulatedOverManyLifetimesComeToFruition:Bhatt #SubahSamachar
