Kangra News: लगड़ू के धाटी परमाला में युवक ने दुपट्टे से फंदा लगाकर दे दी जान

ज्वालामुखी (कांगड़ा)। पुलिस चौकी लगड़ू के तहत धाटी परमाला गांव के एक युवक ने दुपट्टे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। युवक की पहचान बॉबी शर्मा (23) पुत्र धर्मचंद निवासी धाटी परमाला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी अनुसार शनिवार की देर रात युवक घर पर अकेला था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि युवक दुपट्टे का फंदा लगाकर लटक हुआ था। परिजनों से इसकी सूचना प्रधान को दी। साथ ही पुलिस चौकी लगड़ू को भी सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों और पंचायत प्रधान के बयान कलमबद्ध किए। सीएचसी देहरा में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sucide case



Kangra News: लगड़ू के धाटी परमाला में युवक ने दुपट्टे से फंदा लगाकर दे दी जान #SucideCase #SubahSamachar