Hamirpur News: प्रधानाध्यापक ने स्कूल में की खुदकुशी
मुस्करा( हमीरपुर)। उपरहंका गांव स्थित कन्या प्राइमरी परिषदीय स्कूल के प्रधानाध्यापक ने मानसिक तनाव के कारण अपने कक्ष में फंदा लगाकर जान दे दी। रस्सी कमजोर होने के कारण टूट गई। सुबह स्टाफ पहुंचा तो उसका शव फर्श में पड़ा मिला। सिर से खून निकल रहा था। पुलिस के खोजी कुत्ते ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। कंधौली गांव निवासी प्रधानाध्यापक सुग्रीव श्रीवास (58) सरीला क्षेत्र के उपरहंका कन्या प्राथमिक विद्यालय में वर्ष 2012 से तैनात था। वह पिछले कई दिनों से पारिवारिक कलह से तनाव में था। मंगलवार को छुट्टी होने के बाद अपने कक्ष में कुर्सी के सहारे पंखे में जूट की रस्सी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। बुधवार सुबह स्कूल का स्टाफ विद्यालय पहुंचा और ऑफिस का कमरा खोला तो प्रधानाध्यापक का शव फर्श पर पड़ा मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व खोजी कुत्ते ने जांच की। खंड शिक्षा अधिकारी सरीला आशीष चौहान ने बताया कि घटना बहुत ही दुखद है। सुग्रीव घर की समस्याओं को लेकर तनाव में रहते थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:54 IST
Hamirpur News: प्रधानाध्यापक ने स्कूल में की खुदकुशी #School #Sucide #HamirpurNews #Prdhanadhyapk #SubahSamachar