सूडान: दारफुर में सैन्य हवाई हमले से 54 लोगों की मौत, मरने वालों में अधिकतर महिलाएं

सूडान के पश्चिमी क्षेत्र दारफुर में एक स्थानीय बाजार पर हवाई हमला हुआ, जिसमें कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई। सहायता समूहों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस हमले के लिए सूडानी सेना को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, लेकिन सैन्य बलों ने नागरिकों को निशाना बनाने के आरोपों से इनकार किया है। यह हवाई हमला सोमवार को तोरा गांव में हुआ, जो उत्तर दारफुर प्रांत की राजधानी अल-फाशर के उत्तर में स्थित है। जनरल कोऑर्डिनेशन (एक स्थानीय संगठन जो दारफुर में विस्थापित लोगों की मदद करता है) के प्रवक्ता आदम रेजल ने बताया कि इस हमले से बाजार में भीषण आग लग गई और कई शव जलकर खाक हो गए। सूडान सेना का इनकार सूडानी सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नबील अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी सेना ने नागरिकों को निशाना नहीं बनाया। ये आरोप गलत हैं और हर बार लगाए जाते हैं जब हमारी सेना दुश्मनों के ठिकानों पर कार्रवाई करती है। बड़ी संख्या में महिलाएं मारी गईं सहायता समूह 'सपोर्ट दारफुर विक्टिम्स' द्वारा साझा किए गए वीडियो में दिखाया गया कि हमले में बाजार का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया और कई शव बुरी तरह झुलस गए। मृतकों की सूची के अनुसार, आधे से ज्यादा महिलाएं थीं। तोरा गांव अल-फाशर से 80 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। हालांकि, अल-फाशर पर सूडानी सेना का कब्जा बना हुआ है, लेकिन इसे घेरने वाली रैपिड सपोर्ट फोर्सेस द्वारा लगातार हमले कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 22:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सूडान: दारफुर में सैन्य हवाई हमले से 54 लोगों की मौत, मरने वालों में अधिकतर महिलाएं #World #International #Sudan #Airstrike #Military #Darfur #SubahSamachar