Varanasi News : अचानक आई चूं चूं की आवाज बंद बैग में मिले तोते के नवजात, वन विभाग को दी गई सूचना

कैंट वाराणसी रोडवेज बस स्टैंड के पास जनरथ ए.सी. बस में कुछ तोता के नवजात बच्चे लावारिस झोले में रखे पिजड़े से बरामद हुए। सूचना पर वन सुरक्षा दल टीम के प्रभारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और भारतीय तोता के 30 नवजात बच्चों को बरामद किया। बस के ड्राइवर द्वारा बताया गया कि उक्त बस कानपुर से होकर प्रयागराज होते हुए वाराणसी को आई है जैसे ही बस खड़ी हुई है सवारी बस से उतरने लगी तभी झोले से आवाज आई तो कंडक्टर और ड्राइवर जाकर देखा तो उसमे पक्षी के बच्चे दिखाई दिए। यात्रियों से पूछा गया कि यह झोला किसका है तो किसी यात्री ने जवाब नहीं दिया तब वन विभाग को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार इस प्रजाति के पक्षी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत प्रतिबंधित है एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के धारा 9 एवं 51 का उल्लंघन किया गया है। तत्काल लावारिस बच्चों को बरामद कर विभागीय अभिरक्षा में लेकर सारनाथ डीअर पार्क में सुरक्षित लाकर रखा गया है एवं उक्त वन अपराध के विरुद्ध वाराणसी रेंज द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसके अंतर्गत अभियुक्त की 07 साल की सजा का प्राविधान है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News : अचानक आई चूं चूं की आवाज बंद बैग में मिले तोते के नवजात, वन विभाग को दी गई सूचना #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #SubahSamachar