Firozabad News: अचानक चलती कार से कूदी महिला, लोगों की लगी भीड़

फिरोजाबाद। कस्बा जसराना के एटा रोड पर एक महिला अचानक चलती हुई कार से कूद गई। महिला के कार से कूदने पर लोगों की भीड़ लग गई। कार चला रहा युवक नीचे उतरा और महिला को मनाकर अपने साथ ले गया। महिला ने पति के मोबाइल में अन्य युवती के मैसेज देख लिए थे। सोमवार की दोपहर शिकोहाबाद की तरफ से एक कार आ रही थी। एटा शिकोहाबाद मार्ग पर पाठकपुरा मोहल्ले के सामने अचानक चलती हुई कार का दरवाजा खोल एक महिला नीचे कूद गई। महिला के कूदने से वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। लोगों ने महिला को उठाया, वहीं राहगीरों की भी भीड़ लग गई। बताते हैं कि महिला ने अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसमें किसी अन्य युवती के मैसेज थे। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और महिला कार से कूद गई। बाद में लोगों द्वारा समझाने एवं पति द्वारा माफी मांगने पर महिला कार में बैठकर चली गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: अचानक चलती कार से कूदी महिला, लोगों की लगी भीड़ # #CAR #FirozabadNews #Jasrana #WomanJumpsOut #SubahSamachar