Magh Mela : मेले में तैनात महिला दरोगा की अचानक तबीयत बिगड़ी, त्रिवेणी अस्पताल में कराया गया भर्ती
मौनी अमावस्या पर माघ मेले में तैनात महिला दारोगा की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसे त्रिवेणी अस्पताल भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया महिला को बेहोशी की हालत में सहयोगी पुलिसकर्मी इलाज के लिए लाए थे। कमजोरी और थकान की वजह से उसकी तबीयत खराब हुई। मरीज का प्राथमिक उपचार कर दिया गया और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।शुक्रवार को माघ मेले में तैनात माधुरी (26) की ड्यूटी त्रिवेणी मार्ग के स्नान घाट और प्लाटून पुल संख्या तीन पर लगी थी। महिला ड्यूटी के दौरान अचानक चक्कर खाकर गिर गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल में ले जाया गया। माधुरी मूलत: मिर्जापुर की रहने वाली हैं और वर्तमान में झांसी में तैनाती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 22:47 IST
Magh Mela : मेले में तैनात महिला दरोगा की अचानक तबीयत बिगड़ी, त्रिवेणी अस्पताल में कराया गया भर्ती #CityStates #Prayagraj #MaghMelaPrayagraj #MaghMelaPolice #PrayagrajPolice #SubahSamachar