Jatadhara: पांच साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहीं शिल्पा शिरोडकर, जटाधरा में आएंगी नजर

अभिनेता सुधीर बाबूकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जटाधरा' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बीते शनिवार को इसकी शूटिंग की आधिकारिक घोषणा एक मुहुर्त समारोह के दौरान की गई। हाल ही में बिग बॉस 18 से चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर इस फिल्म में पांचसाल बाद वापसी कर रही हैं।इन्होंने इससे पहले साल 2020 में गन्सऑफ बनारस में काम किया था। दिव्य आशीर्वाद के साथ जटाधरा की यात्रा शुरू इस मुहुर्त समारोह के दौरान निर्देशक हरीश शंकर, पुष्पा 2: द रूल के निर्माता रवि शंकर, निर्देशक वेंकी अटलूरी और मोहना कृष्णा इंद्रगांती, अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर सहित नामी हस्तियां मौजूद रहीं। इन सबने एक ताली के साथ फिल्म की ऑफिशियल शूटिंग की शुरूआत का औपचारिक घोषणा की। सुधीर बाबू ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें सब एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में सुधीर बाबू लिखते हैं कि दिव्य आशीर्वाद के साथ 'जटाधरा' की यात्रा शुरू करते है। साथ ही टीम के प्यार, समर्थन और ऊर्जा के लिए धन्यवाद देते हैं। View this post on Instagram A post shared by Sudheer Babu (@isudheerbabu) यह खबर भी पढ़ें:Chhaava:अभिनय के लिए छोड़ा डॉक्टर का पेशा, 20 साल से स्ट्रगल कर रहे अभिनेता ने छावा में काटा गदर प्राचीन रहस्यों से उठेगा परदा फिल्म 'जटाधरा' की शूटिंग के लिए सेट हैदराबाद में सज चुका है। दरअसल, मेकर्स ने फिल्म के तीन पोस्टर शेयर किए थे, जिसमें यह हिंदी, अंग्रेजी और तेलुगु भाषाओं में होने की जानकारी मिली थी। एक्शन से भरपूर यह फिल्म रहस्यों से रूबरू करवाती नजर आएगी, जिसमें अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर की पहेली को उजागर किया जाएगा। यह खबर भी पढ़ें:Amitabh Bachchan:आईएसपीएल लीग में पहुंचे अमिताभ बच्चन-अक्षय कुमार, फैंस से की मुलाकात, वीडियो वायरल जटाधरा के कलाकार.. वेंकेट कल्याण के निर्देशन वाली फिल्म जटाधरा का निर्माण जी स्टूडियो द्वारा किया जाएगा। साथ हीउमेश केआर बंसल, प्रेरणा वी अरोड़ा, शिविन नारंग और निखिल नंदा का सहयोग भी फिल्म को मिलेगा। इस फिल्म में सुधीर बाबू के साथ शिल्पा शिरोडकर का भी नाम सामने आ चुका है, जो हाल ही में बिग बॉस 18 से चर्चा में आई थी। यह एक्ट्रेस लगभग पांच सालों से फिल्मों की दुनिया से दूर रही थी।इससे पहले 2020 में 'गन्स ऑफ बनारस' में नजर आ चुकी हैं। सुधीर बाबू का वर्कफ्रंट सुधीर बाबू, जिन्होंने गौतम वासुदेव के निर्देशन में बनी फिल्म 'ये माया चेसावे' में सहायक भूमिका से अभिनय करियर की शुरुआत की थी। 'जटाधरा' फिल्म से पहले सुधीर बाबू मां नन्ना सुपरहीरो में बतौर मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 14:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jatadhara: पांच साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहीं शिल्पा शिरोडकर, जटाधरा में आएंगी नजर #Entertainment #SouthCinema #National #SudhirBabu #Jatadhara #ShilpaShirodkarJoinsJatadhara #SubahSamachar