Sultanpur News: बॉयलर का मोटर फुंकने से चीनी मिल बंद

सुल्तानपुर। किसान सहकारी चीनी मिल के बॉयलर का मोटर रविवार रात फुंक गया। इससे चीनी मिल में गन्ने की पेराई बंद हो गई। इसके साथ ही गन्ना तौल का काम भी रोक दिया गया। इससे गन्ना तौलाने पहुंच किसानों की परेशानी बढ़ गई। मिल के बॉयलर का मोटर रात करीब आठ बजे गन्ने की पेराई के दौरान अचानक फुंक गया। मोटर के फुंकते ही मिल की पेराई का कार्य बंद हो गया। इससे मिल के प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। मरम्मत कार्य के लिए मिल के इंजीनियर को बुलाया गया। देर रात इंजीनियर की देखरेख में मोटर को खोला जा रहा था। इंजीनियर के मुुताबिक मोटर खुलने के बाद ही संचालन में लगने वाले समय की सही जानकारी मिल सकेगी। मिल बंद होने से गन्ना तौल का भी काम बंद हो गया है। इससे गन्ना लेकर तौल कराने पहुंचे किसान परेशान हो गए हैं। मिल प्रबंधक प्रताप नारायन ने कहा कि जल्द ही मिल में पेराई शुरू कराने की कोशिश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sugar mill



Sultanpur News: बॉयलर का मोटर फुंकने से चीनी मिल बंद #SugarMill #SubahSamachar