UP: चंदा लगाकर अंतिम संस्कार कर दीजिए... सुसाइड नोट लिखकर शख्स ने होटल में की खुदकुशी; वजह हैरान करने वाली

गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के लंका स्थित एक होटल में एक व्यक्ति ने जहर खाकर जान दे दी। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने अपील की है कि चंदा लगाकर शव का अंतिम संस्कार करा दीजिए और मृत्यु प्रमाणपत्र ससुराल के लोगों को दे दीजिए। शहर कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के तमलपुरा के ओमप्रकाश राय (50) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। बताया कि शनिवार की शाम को ओमप्रकाश ने लंका स्थित एक होटल में एक कमरा बुक कराया था। रविवार की सुबह दरवाजा न खोलने पर होटल स्टॉफ को संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वीडियोग्राफी कराते हुए खिड़की से दिखवाया तो वह अंदर कुर्सी पर औंधे मुंह गिरा था। किसी तरह दरवाजा खोलकर उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसे भी पढ़ें;Ballia News: इंजीनियर को जूते से पीटने में भाजपा कार्यकर्ता सहित दो को भेजा जेल, समर्थतों ने जमकर किया हंगामा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 23:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: चंदा लगाकर अंतिम संस्कार कर दीजिए... सुसाइड नोट लिखकर शख्स ने होटल में की खुदकुशी; वजह हैरान करने वाली #CityStates #Ghazipur #UttarPradesh #Varanasi #GhazipurNews #GhaziabadDmSuicide #UpNews #SubahSamachar