दो सहेलियों की खुदकुशी: एक साथ पढ़ीं…एक ही दिन छोड़ी दुनिया, अपने-अपने हाथ में गुदवा रखा था एक-दूसरे का नाम

बांदा जिले में गर्म कपड़े दिलाने की जिद पूरी न होने पर युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी पड़ोस में रहने वाली सहेली को हुई तो उसने भी फंदा लगाकर जान दे दी। अगल-बगल मकानों में दो युवतियों की खुदकुशी से हलचल मई गई। दोनों युवतियां अनुसूचित जाति की हैं। देहात कोतवाली के जारी गांव की गायत्री देवी वर्मा (19) ने शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे घर की अटारी में रस्सी फंदा लगा लिया। छोटी बहन प्रियंका ने उसे आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न होने पर उसने अटारी में जाकर देखा तो वह फंदे से लटकी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 06:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दो सहेलियों की खुदकुशी: एक साथ पढ़ीं…एक ही दिन छोड़ी दुनिया, अपने-अपने हाथ में गुदवा रखा था एक-दूसरे का नाम #CityStates #Kanpur #Banda #UttarPradesh #BandaNews #BandaCrimeNews #SubahSamachar