Amritsar News: सुखबीर ने कहा- मुक्तसर से लड़ूंगा चुनाव, पार्टी ने वापस लिया बयान

चंडीगढ़/मुक्तसर। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने सोमवार को श्री मुक्तसर साहिब के गिद्दड़बाहा सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया । इस संदर्भ में पार्टी मुख्यालय की ओर से एक विज्ञप्ति भी जारी की थी। बयान में सुखबीर बादल ने यह भी कहा था कि इस सीट से विधायक हरदीप सिंह ढिल्लों को भी वे पार्टी में कभी दोबारा वापस नहीं लेंगे। देर शाम पार्टी मुख्यालय ने इस औपचारिक बयान को बिना कोई कारण बताए वापस ले लिया।गिद्दड़बाहा सीट शिअद का गढ़ मानी जाती है मगर कांग्रेस ने भी यहां कई बार उलटफेर किया है। शिअद नेता व पूर्व सीएम परकाश सिंह बादल पांच बाद इस सीट से जीते। इसके अलावा शिअद नेता मनप्रीत सिंह बादल भी चार बार विधायक बने। चार बाद कांग्रेस ने भी इस सीट पर अपने विधायक जितवाए। साल 2024 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में आप ने शिअद नेता हरदीप सिंह ढिल्लों को अपने खेमे में लेकर उन्हें टिकट दी थी। ढिल्लों अब इस सीट से आप के विधायक हैं। नौ बार इस सीट से जीतने वाले शिअद के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने अगली बार खुद चुनाव लड़ने का एलान किया था लेकिन पार्टी इससे संबंधित बयान को वापस ले लिया है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि शिअद सुखबीर बादल को किसी ओर सीट से लड़वाना चाहता है। ब्यूरो/संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 16:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: सुखबीर ने कहा- मुक्तसर से लड़ूंगा चुनाव, पार्टी ने वापस लिया बयान #SukhbirSaid-IWillContestElectionsFromMuktsar #PartyWithdrewTheStatement #SubahSamachar