Sukma Naxal Encounter: सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा सफल ऑपरेशन, IG ने दी ये बड़ी जानकारी!

बस्तर IG सुंदरराज पी. ने कहा, "16 नवंबर को सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान इलाके में तलाशी के दौरान 2 महिला माओवादी कैडर सहित 3 माओवादी कैडर के शव बरामद किए गए.एक 303 राइफल, वीजीए लॉन्चर और अन्य हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया गया. इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हाल ही में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने एक बड़ा और सफल ऑपरेशन चलाया है। यह मुठभेड़ भेज्जी और चिंतागुफा थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती तुमालपाड़ गांव के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में हुई। यह ऑपरेशन जिला रिज़र्व गार्ड (DRG) की गश्ती टीम द्वारा माओवादियों की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद शुरू किया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान जैसे ही जवान क्षेत्र में आगे बढ़े, घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मुस्तैदी से जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ तेज हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें तीन हार्डकोर माओवादी मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में जनमिलिशिया कमांडर और कुख्यात स्नाइपर माड़वी देवा (पुरुष), पोड़ियम गंगी (CNM कमांडर) और सोड़ी गंगी (किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्य) शामिल हैं। ये सभी दुर्दांत नक्सली थे और इन तीनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। माड़वी देवा कई निर्दोष ग्रामीणों की हत्या और जवानों पर हुए हमले में भी शामिल था। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने .303 राइफल, बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (BGL), गोला-बारूद और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री भारी मात्रा में बरामद की है। सुकमा के पुलिस अधीक्षक (SP) किरण चव्हाण ने आधिकारिक तौर पर तीन माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है और बताया है कि इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्चिंग अभियान अभी भी जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और नक्सली आसपास न हो। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इस ऑपरेशन को नक्सलियों की रणनीति की विफलता बताया है और कहा है कि जवानों के हौसले के आगे माओवादियों के पास अब हथियार डालने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 02:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sukma Naxal Encounter: सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा सफल ऑपरेशन, IG ने दी ये बड़ी जानकारी! #IndiaNews #National #SukmaNaxalEncounter #SukmaNaxalEncounterCg #NaxalEncounterSukma #SukmaNaxalEncounterNews #SukmaNaxalEncounterLive #NaxalEncounterInSukma #SukmaNaxalEncounterVideo #NaxalEncounterInSukmaNews #SukmaNaxalEncounterUpdate #SukmaPoliceNaxalEncounter #SubahSamachar