सुल्तानपुर: खेत में शौच को गए युवक की गोली मारकर हत्या, तीन महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह
सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर गांव में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत में शौच के लिए गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय नवनीत कोरी पुत्र शंकर के रूप में हुई है, जिसने तीन महीने पहले गांव की ही शिवानी से प्रेम विवाह किया था। आशंका जताई जा रही है कि हत्या का कारण यही विवाह हो सकता है। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह करीब 7:15 बजे नवनीत गांव के बाहर बाग की तरफ गया था, तभी अज्ञात हमलावर ने गोली चला दी। गोली लगते ही नवनीत लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आवाज सुनकर पहुंचे लोग उसे तत्काल सीएचसी कुड़वार ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले नवनीत, गांव के सार्जन की बेटी शिवानी को लेकर फरार हो गया था। बाद में दोनों ने नोटेरियल विवाह कर लिया। समय के साथ परिवारों में सुलह हुई और शिवानी ससुराल में रहने लगी। घटना के वक्त भी वह यहीं थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। सीओ नगर प्रशांत सिंह ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगी हैं। अभी तहरीर नहीं आई है। परिवार में मचा कोहराम अचानक हुई हत्या से मृतक के घर में मातम छा गया है। मां गुड्डा का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण उन्हें ढांढस बंधाने पहुंचे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 10:06 IST
सुल्तानपुर: खेत में शौच को गए युवक की गोली मारकर हत्या, तीन महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह #CityStates #Sultanpur #Lucknow #MurderInSultanpur #YouthMurderedInSultanpur #SubahSamachar