सुल्तानपुरः राकेश हत्याकांड का आरोपी नीरज यादव पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
3 अप्रैल 2025 को थाना कादीपुर के मुडिला गांव में हुए राकेश हत्याकांड के आरोपी व 25 हजार रुपये के इनामी नीरज यादव को रविवार भोर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में लगी गोली लगी है। घटना में 06 लोगों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई थी। तहरीर के आधार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। बीती रात सूचना मिली कि तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर लहौरा गांव से सरैया की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। जिसके बाद इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें एक बदमाश नीरज यादव के पैर में गोली लगी है। इस पर पुलिस अधीक्षक की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 07:40 IST
सुल्तानपुरः राकेश हत्याकांड का आरोपी नीरज यादव पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली #CityStates #Sultanpur #Lucknow #SultanpurMurderCase #SultanpurRakeshMurderCase #EncounterWithNeerajYadav #SubahSamachar