CG Weather News: छत्तीसगढ़ में धूप ने दिखाया तेवर, बढ़ने लगा तापमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में धूप ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। आज रविवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही तेज धूप का असर देखने को मिलेगा। हालांकि इसके कुछ दिन बाद प्रदेश के एक दो जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मौसमी तंत्र सक्रिय हैं। इसके वजह से प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। आगामी दिनों में फिर से बदल छाए रहने के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि प्रदेश में आगामी दिनों की तुलना में तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब फिर मौसम बदलने की वजह से तापमान बढ़ने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहा। मध्य और उत्तरी हिस्सों अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हुई है। आज रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 10:40 IST
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में धूप ने दिखाया तेवर, बढ़ने लगा तापमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #CgNews #RaipurNews #WeatherUpdate #WeatherWillChangeinCg #CgWeatherUpdate #CgWeatherNews #RaipurWeatherNews #CgWeatherToday #TodayCgWeather #CgRain #SubahSamachar