सूर्य पहुंचे गुरु की राशि में, बुधादित्य और शुक्रादित्य योग बनने से इन राशियों का होगा भाग्योदय
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं जिससे कई तरह के योगों का निर्माण होता है। सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव हर एक राशि के साथ-साथ देश-दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता हैं सूर्य का राशि परिवर्तन इस माह हो चुका है। सूर्यदेव 14 मार्च 2025 को गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर चुके हैं। गुरु की राशि मीन में सूर्य के गोचर करने से दो तरह के शुभ योगों का निर्माण हुआ है। पहला शुक्रादित्य और दूसरा बुधादित्य राजयोग। इन दो तरह के योगों के निर्माण से कई राशि वालों को इसका फाद मिलेगा। दरअसल सूर्य के गोचर के साथ मीन राशि में शुक्र और बुध पहले से ही विराजमान हैं। इस तरह से सूर्य के गोचर करने शुक्रादित्य और बुधादित्य राजयोग से कुछ राशि राशि वालों की किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये राशियां। Weekly Horoscope (17 to 23 March):इस सप्ताह इन पांच राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 14:09 IST
सूर्य पहुंचे गुरु की राशि में, बुधादित्य और शुक्रादित्य योग बनने से इन राशियों का होगा भाग्योदय #Predictions #SunTransit #SubahSamachar