Hamirpur (Himachal) News: सुंदर मुंदरिये, तेरा कौन विचारा, दुल्ला भट्टीवाला...की सुनाई दे रही गूंज

हमीरपुर। जिलाभर में लोहड़ी पर्व के लिए बाजारों में खूब रौनक है। हमीरपुर बाजार में भी जगह-जगह रेवड़ी, मूंगफली, गच्चक और अन्य मिठाइयों के स्टाल सज गए हैं। हमीरपुर बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों में शाम होते ही छोटे बच्चे रोजाना लोहड़ी गा रहे हैं। इसे स्थानीय भाषा में छोटी लोहड़ी भी कहा जाता है। लोहड़ी पर गाया जाने वाला गाना सुंदर मुंदरिये, तेरा कौन विचारा, दुल्ला भट्टीवालाआजकल रोज शाम के समय गली मोहल्ले में सुनाई दे रहा है। वहीं, 13 जनवरी को बड़ी लोहड़ी मनाई जाती है। इसमें सभी लोग अपने घरों में पारंपरिक व्यंजन तिलचौली बनाते हैं व अग्नि देवता को चढ़ाते हैं। बच्चे घर-घर जाकर लोहड़ी मांगते हैं।वहीं, लोग भी पूरे उल्लास के साथ इन बच्चों को मूंगफली, रेवड़ियां व रुपये देते हैं। लोहड़ी पर्व के लिए लोग बाजारों से खूब तिल, चिढ़वे, गुड़, रेवड़ियां, मूंगफलियां, गच्चक, चावल आदि की खरीद कर रहे हैं। हालांकि, गत वर्ष की तुलना में इस बार इन सभी खाद्य पदार्थों की कीमतों में 10 से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। ग्राहकों लक्की, केवल सिंह, प्रतिभा, रोशनी, सीमा, रेखा, पूजा आदि ने कहा कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार मूंगफली, गच्चक, रेवड़ियों के दामों में बढ़ोतरी हुई। बीते वर्ष मूंगफली 120 से 130 रुपये प्रति किलो, जबकि इस वर्ष 140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। गच्चक का एक छोटा पैकेट 70 रुपये में बिक रहा है, जबकि गत वर्ष इसकी कीमत 40 से 50 रुपये थी। वहीं, बड़े पैकेट की कीमत 200 रुपये तक है, जो गत वर्ष 180 रुपये के करीब थी। महंगाई के मार चारों तरफ उपभोक्ताओं पर पड़ रही है, लेकिन लोहड़ी को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: सुंदर मुंदरिये, तेरा कौन विचारा, दुल्ला भट्टीवाला...की सुनाई दे रही गूंज #LohriFestivalNews. #SubahSamachar