Nano Banana Pro: गूगल के सीईओ ने शुरू किया नया नैनो बनाना ट्रेंड, क्रिकेट फैंस शेयर कर रहे जबरदस्त 3D मिनिएचर

Google का Gemini Nano Banana इमेज जनरेशन टूल जब से लॉन्च हुआ है तब से ही इंटरनेट पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में गूगल ने Nano Banana का एडवांस वर्जन Nano Banana Pro को लॉन्च किया है जो अब कई नए तरीकों से तस्वीरों को बना सकता है। इसी कड़ी में अब खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने क्रिकेट फैंस के लिए कुछ ऐसा पेश किया जिसने सोशल मीडिया पर एक नए ट्रेंड को हवा दे दी है। पिचाई ने शेयर किया 3D मिनिएचर सुंदर पिचाई ने लिखा कि वे हाल ही में Nano Banana Pro के जरिए बनते आइसोमैट्रिक 3D ट्रेंड और लाइव डेटा इंटीग्रेशन को देख रहे थे। उन्होंने सोचा कि क्यों न इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे एशेज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए मनिएचर 3D विजुअल बनाया जाए। उन्होंने नैनो बनाना प्रो टूल से बने एक शानदार मिनिएचर स्टेडियम की फोटो भी शेयर की और उसका पूरा प्रॉम्प्ट भी लिखकर दिया। यह भी पढ़ें:दर्द से तड़पते शख्स को डॉक्टरों ने भेज दिया घर, एआई ने पकड़ी बीमारी, जानिए कैसे बची जान Love seeing all the isometric 3D trends using Nano Banana Pro and pulling in live data - thought Id give it a try myself in honor of the Ashes second test underway. Thanks to @dotey and @TechieBySA for the inspiration. pic.twitter.com/GAu1g3SvaZ — Sundar Pichai (@sundarpichai) December 5, 2025 देखते ही देखते वायरल हो गया ट्रेंड पिचाई का पोस्ट आते ही एक्स यूजर्स ने अपनी-अपनी क्रिएटिविटी दिखानी शुरू कर दी। किसी ने इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोर अपडेट किया, तो किसी ने मजेदार स्टेडियम ऐंगल बनाए। कई लोगों ने स्थानीय टूर्नामेंट, वर्ल्ड कप के पलों और दूसरे खेलों के मिनिएचर वर्जन भी बनाने शुरू कर दिए। तो कई लोगों ने लोकप्रिय स्थानों के मिनिएचर बनाकर शेयर किए। धीरे-धीरे यह एक तरह से तस्वीरों को 3D आर्ट के रूप में पेश करने का ट्रेंड बन गया। https://t.co/zjyaT1t3hC — TechieSA (@TechieBySA) December 5, 2025 Here goes the Indian pack @ChennaiIPL @mipaltan @gujarat_titans @PunjabKingsIPL @IPL pic.twitter.com/Q1WPnuZx7r — Yuvananda Praveen (@yuvananda) December 5, 2025 Bangalore pic.twitter.com/j4CIVPxe2n — Nagendra Puthane (@nagendraputhane) December 5, 2025 यह भी पढ़ें:नए साल से महंगे हों जाएंगे रिचार्ज प्लान नोटिफिकेशन ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, जानिए सच्चाई पिचाई का यह प्रॉम्प्ट अब Nano Banana Pro पर सबसे ज्यादा शेयर किए जाने वाले टेम्पलेट्स में शामिल हो चुका है। जैसे-जैसे एशेज की टक्कर आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे फैंस इस ट्रेंड में शामिल होकर मैच के पलों को एआई जनरेटेड 3D आर्टवर्क में बदल रहे हैं। यह दिखाता है कि जनरेटिव एआई का दायरा कितना बड़ा है और अनगिनत चीजों को कला के नए रूप में बदल सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 16:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nano Banana Pro: गूगल के सीईओ ने शुरू किया नया नैनो बनाना ट्रेंड, क्रिकेट फैंस शेयर कर रहे जबरदस्त 3D मिनिएचर #TechDiary #National #SundarPichai #NanoBananaPro #GoogleGemini #SubahSamachar