Mandi News: सुंदरनगर ने जोगिंद्रनगर, कुल्लू ने वल्लभ कॉलेज को दी मात

गोहर के बासा में अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता शुरू पुरुष वर्ग में आठ, महिला वर्ग में सात टीमें ले रहीं भागसंवाद न्यूज एजेंसी गोहर (मंडी)। राजकीय महाविद्यालय गोहर (बासा) में शुरू हुई अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर ने राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर की टीम को पराजित किया। दूसरे मैच में राजकीय महाविद्यालय कुल्लू ने वल्लभ महाविद्यालय मंडी की टीम हराया। 11 से 13 नवंबर तक आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 8 और महिला वर्ग में 7 टीमें भाग ले रही हैं। पुरुष और महिला वर्ग दोनों में राजकीय महाविद्यालय बासा (गोहर), महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर, राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर, राजकीय महाविद्यालय लंबाथाच, राजकीय महाविद्यालय करसोग, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू तथा वल्लभ महाविद्यालय मंडी की टीमें भाग ले रहीं हैं। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की टीम केवल पुरुष वर्ग में भाग ले रही है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपीयू के कुलपति प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल में बढ़-चढ़ कर भाग लेने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं ने पहाड़ी नाटी से समां बांधा। बीए की छात्राओं ने भी गरबा नृत्य पेश किया। इस अवसर पर एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर के रिटायर्ड प्राचार्य पदम सिंह गुलेरिया (विशिष्ट अतिथि), गोहर डीएवी के प्रिंसिपल चंद्रेश्वर शर्मा, प्रो. जया ठाकुर, पूर्ण चंद चौहान, रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता का समापन 13 नवंबर को होगा। समापन समारोह में नाचन के डीएफओ एसएस कश्यप मुख्य अतिथि रहेंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: सुंदरनगर ने जोगिंद्रनगर, कुल्लू ने वल्लभ कॉलेज को दी मात #SundernagarDefeatedJogindernagar #KulluDefeatedVallabhCollege #SubahSamachar