Sunil Sukhada: सुनील सुखदा की कार पर चार बाइक सवारों ने किया हमला, अभिनेता हुए घायल, पुलिस जांच जारी
केरल के त्रिशूर में मलयालम फिल्म अभिनेता सुनील सुखदा की कार पर चार बाइक सवारों ने हमला कर दिया। इस हमले में नाटक मंडली के सुनील सुखदा और बिंदु कल्याणी घायल हो गए। इस मामले में अभिनेता सुनील सुखदा का कहना है कि उनके साथ मारपीट की गई। साथ ही बिंदु कल्याणी और संजू को भी पीटा गया। अभिनेता ने पुलिस को बताया कि उन पर दो बाइक पर सवार चार लोगों ने हमला किया और कार के आगे का शीशा तोड़ दिया। इस मामले में अभिनेता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कार में सुनील सुखदा के अलावा बिंदु थंगम कल्याणी, जुबैर और अन्य लोग थे। वह नाटक की रिहर्सल के सिलसिले में माला के पास आए थे। यहां के निकट एक संकरी सड़क पर कथित तौर पर किसी अन्य वाहन को रास्ता नहीं देने को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद यह झगड़ा मारपीट में बदल गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि हमने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच कर रहे हैं। दरअसल, सुनिल सुखदा और अन्य कलाकार एक नाटक की रिहर्सल के लिए इस इलाके में थे। कहा जा रहा है कि हमले में कार में सवार सभी कलाकारों को चोटें आई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 00:28 IST
Sunil Sukhada: सुनील सुखदा की कार पर चार बाइक सवारों ने किया हमला, अभिनेता हुए घायल, पुलिस जांच जारी #SouthCinema #National #SunilSukhadaMovies #SunilSukhada #SubahSamachar