Haryana: भाजपा में शुरू हुआ मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का खेल, सुनीता दुग्गल ने ठोका डिप्टी सीएम पद पर दावा
रतिया सीट से भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा सरकार में डिप्टी सीएम बनने का दावा कर दिया। दुग्गल ने यह दावा अनाज मंडी में पंजाबी सभा के पूर्व प्रधान नवनीत मेहता के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बहुत मान सम्मान दिया है। 2014 में जब उन्होंने राजनीतिक पारी शुरू की तो रतिया विधानसभा सीट से टिकट दिया। प्रदेश में सरकार बनने पर चेयरपर्सन बनाया। साल 2019 में सांसद बनाया। अब रतिया से जिताकर भेजोगे तो डिप्टी सीएम बना देंगे। उन्होंने कहा कि अनिल विज ने भी सीएम पद का दावा ठोका है, क्या पता नायब सिंह सैनी ही उन्हें सीएम बनवा दें। उन्होंने कहा कि मीडिया वाले लिख दें कि सुनीता दुग्गल ने डिप्टी सीएम का दावा ठोक दिया है। दुग्गल ने कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र को कभी मंत्री पद नहीं मिला, इसलिए अब रतियावासी देख ले कि उन्हें विधायक चाहिए या डिप्टी सीएम। उसके बाद देखना रतिया का विकास कैसे होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2024, 22:28 IST
Haryana: भाजपा में शुरू हुआ मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का खेल, सुनीता दुग्गल ने ठोका डिप्टी सीएम पद पर दावा #CityStates #Fatehabad #Haryana #HaryanaElection2024 #HaryanaAssemblyElection2024 #HaryanaPolitics #SubahSamachar