Hamirpur (Himachal) News: बाबा बालक मंदिर के समीप धंसी सड़क की नहीं हुई मरम्मत
बिझड़ी (हमीरपुर)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के बैरियर नंबर एक के पास सड़क धंसी हुई है। इस स्थल पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यह सड़क चार माह से धंसी हुई है। लेकिन, विभाग इस सड़क का मरम्मत कार्य करवाने की जहमत नहीं उठा रहा। बाबा बालक नाथ मंदिर में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। श्रद्धालु बसों, ट्रकों और निजी वाहनों में बाबा के दरबार में पहुंचते हैं। ऐसे में सड़क की मरम्मत न होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों राजेश, सुमित, विजय पाल, लेखराज, अमनदीप आदि ने कहा कि बाबा के दरबार में हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। ऐसे में सड़क खस्ताहाल है, इससे वहां कोई भी हादसा हो सकता है। इस बारे में एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा जाता है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने कहा कि समस्या उनके ध्यान में है। इसका हल कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 23:39 IST
Hamirpur (Himachal) News: बाबा बालक मंदिर के समीप धंसी सड़क की नहीं हुई मरम्मत #RoadNewsHamirpur #SubahSamachar