Sunny Deol: मां प्रकाश कौर के जन्मदिन पर सनी-बॉबी ने लुटाया प्यार, शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का आज जन्मदिन है। इस मौके पर अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल ने अपनी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट किया है। दोनों बेटों ने मां के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए मां पर प्यार लुटाया है। सनी देओल ने ऐसे किया मां को विश अभिनेता सनी देओल ने मां प्रकाश कौर के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्रकाश कौर पीले रंग के सलवार कुर्ते में नजर आ रही हैं। जबकि सनी देओल काली शर्ट और काली जींस में काले रंग की पगड़ी लगाए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में मां-बेटे दोनों मुस्कुरा रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं मम्मा, लव यू। View this post on Instagram A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) बॉबी देओल ने मां पर लुटाया प्यार प्रकाश कौर के छोटे बेटे और अभिनेता बॉबी देओल ने भी मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। बॉबी ने प्रकाश कौर के साथ अपनी दो पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें एक तस्वीर में बॉबी देओल मां को गले लगाए हुए हैं। जबकि दूसरी तस्वीर एक सेल्फी है, जिसमें बॉबी और प्रकाश कौर के अलावा सनी देओल भी नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बॉबी ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो मां, लव यू। View this post on Instagram A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) सनी-बॉबी का वर्कफ्रंट वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होनी है। सनी आखिरी बार जाट में नजर आए थे। वहीं बॉबी देओल की बात करें तो वो आखिरी बार हरि हर वीर मल्लु में नजर आए थे। अब वो यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म अल्फा में नजर आएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 12:59 IST
Sunny Deol: मां प्रकाश कौर के जन्मदिन पर सनी-बॉबी ने लुटाया प्यार, शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें #Bollywood #Entertainment #National #SunnyDeol #BobbyDeol #PrakashKaur #PrakashKaurBirthday #SunnyDeolMotherBirthday #SunnyDeolMotherPrakashKaur #Dharmendra #SubahSamachar