Border 2: क्रेजी हुए सनी देओल के फैंस, 'बॉर्डर 2' के पोस्टर पर चढ़ाई फूल माला, फिर दूध से नहलाया; वीडियो वायरल
सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म 'बॉर्डर 2' ने 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शानदार अंदाज में खाता खोला है। दर्शकों के बीच भी इसका खूब क्रेज देखा जा रहा है। लोग ट्रैक्टर पर फिल्म के पोस्टर लगाकर इस कदर टिकट खरीदने जा रहे हैं, जैसे किसी रैली में निकल रहे हों। सनी देओल के फैंस की दीवानगी का आलम अलग ही स्तर पर है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन ने फिल्म 'बॉर्डर 2' के सनी देओल के पोस्टर पर दूध चढ़ाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 09:38 IST
Border 2: क्रेजी हुए सनी देओल के फैंस, 'बॉर्डर 2' के पोस्टर पर चढ़ाई फूल माला, फिर दूध से नहलाया; वीडियो वायरल #Bollywood #National #Border2 #Border2Movie #SunnyDeol #SunnyDeolFansWentCrazy #सनीदेओल #बॉर्डर2 #बॉर्डर2केलिएक्रेजीहुएफैंस #SubahSamachar
