Jaat Release Date: सनी देओले की जाट तबाही के लिए तैयार, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

गदर 2 से तहलका मचाने के बाद सनी देओल अपनी फिल्म जाट लेकर आने के लिए तैयार हैं। शुक्रवार को निर्माताओं ने एक पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। नए पोस्टर में सनी देओल एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी इस दिन रिलीज होगी जाट सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज होगी। इससे पहले दिसंबर में इसका धांसू टीजर भी रिलीज किया गया था। शुक्रवार की सुबह निर्माताओं ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर नए पोस्टर के साथ लिखा, “एक्शन सुपरस्टार सनी देओल बड़े पर्दे पर बिना किसी रोक के एक्शन अवतार के साथ आ रहे हैं। जाट 10 अप्रैल को दुनिया भर में हिंदी, तेलुगु और तमिल में ग्रैंड रिलीज होगी।” Action Superstar @iamsunnydeol is coming to the big screens with UNRESTRICTED ACTION amp; UNFATHOMABLE AURA 💥💥#JAAT GRAND RELEASE WORLDWIDE ON APRIL 10th ❤️🔥In Hindi, Telugu amp; TamilMASS FEAST GUARANTEED 👊Directed by @megopichand Produced by @MythriOfficial amp;… pic.twitter.com/HyOUSVQx9smdash; Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) January 24, 2025 यह खबर भी पढ़ें:Subhash Ghai Birthday:हीरो बनने आए सुभाष घई बन गए निर्देशक, म्यूजिकल फिल्मों से कई एक्टर्स को स्टार बना दिया जाट की स्टार कास्ट जाट का निर्देशन गोपिचंदन ने किया है। फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार शामिल है। फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने दिया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी ने की है। यह खबर भी पढ़ें:Suchitra Krishnamoorthi:क्या वाकई राम गोपाल वर्मा से शादी करना चाहती थीं सुचित्रा प्रीति को क्यों कहा आदमखोर सनी देओल का वर्क फ्रंट सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार गदर 2 में देखा गया था। सनी के आगामी कार्यों को देखा जाए तो उनके पास आमिर खान प्रोडक्शंस की लाहौर 1947 और जेपी दत्ता की बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 भी है। चर्चा है कि अभिनेता को लेकर गदर 3 बनाई जा सकती है, लेकिन निर्माताओं द्वार इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2025, 10:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaat Release Date: सनी देओले की जाट तबाही के लिए तैयार, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक #Bollywood #Entertainment #National #JaatReleaseDate #Jaat #SunnyDeol #SubahSamachar