Box Office Report: सनी देओल की दहाड़ से थर्राई 'धुरंधर'; पहले ही दिन 'बॉर्डर 2' ने बनाया रिकॉर्ड, कमाए इतने
फिल्म 'बॉर्डर 2' ने 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस वॉर फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था और गाने भी काफी ट्रेंड कर रहे थे। अब जब फिल्म थिएटर्स में सज गई है तो पहले दिन दर्शकों ने भी इसे बेशुमार प्यार दिया। 'धुरंधर' की रिलीज के बाद से देखा जा रहा था कि इसके बाद रिलीज हुई कोई फिल्म इसके सामने नहीं टिक पा रही थी। मगर, 'बॉर्डर 2' ने पहले ही दिन 'धुरंधर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानिए पहले दिन 'बॉर्डर 2' ने कैसा प्रदर्शन किया। साथ ही 'धुरंधर' और 'हैप्पी पटेल' का कैसा हाल रहा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 07:58 IST
Box Office Report: सनी देओल की दहाड़ से थर्राई 'धुरंधर'; पहले ही दिन 'बॉर्डर 2' ने बनाया रिकॉर्ड, कमाए इतने #Bollywood #Entertainment #National #Border2 #Border2BoxOffice #Border2VsDhurandhar #DhurandharBoxOffice #बॉक्सऑफिसकलेक्शनरिपोर्ट #धुरंधर #बॉर्डर2 #SubahSamachar
