Meerut News: जानलेवा हमले का आरोपी सनी काकरान दोषमुक्त
मेरठ। अपर जिला जज (कोर्ट संख्या तीन) जयेंद्र कुमार ने जानलेवा हमला के आरोपी लाॅरेन्स विश्नोई गैंग के शूटर पाबली खुर्द निवासी सनी काकरान को संदेह का लाभ देते हुए दोष मुक्त करार दिया है। आरोपी की ओर से उसके अधिवक्ता ने बताया कि वादी तत्कालीन थानाध्यक्ष सचिन मलिक ने 13 सितंबर 2017 को कंकरखेडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि योगीपुरम चाैकी के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दाैरान बाइक पर दो युवक दिखाई दिए। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। आरोप है कि इसी दाैरान चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा आरोपी भाग गया। पकड़े गए आरोपी सनी काकरान के पैर में गोली लगी थी। पुलिस जांच के बाद इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट को इस मामले में पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले और संदेह के आधार पर आरोपी को दोषमुक्त कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 18:06 IST
Meerut News: जानलेवा हमले का आरोपी सनी काकरान दोषमुक्त #SunnyKakran #AccusedOfMurderousAssault #Acquitted #SubahSamachar
