Varanasi Weather: दिन में धूप...रात में सिहरन, 19 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान; वाराणसी के माैसम का हाल
Varanasi News: अक्तूबर के पहले सप्ताह में अच्छी धूप होने के बाद तीन दिन से मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को दोपहर बाद थोड़े बादल जरूर दिखे। इससे हवा में नमी भी बढ़ गई है। इधर दीपावली के एक दिन पहले का न्यूनतम तापमान पिछले छह साल में दूसरी बार 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। रविवार को 19.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। पिछले एक सप्ताह से भोर में गुलाबी ठंड लग रही है तो आधी रात में सिहरन महसूस होने लगी है। रविवार को सुबह से मौसम साफ रहा, दोपहर में धूप भी अन्य दिनों की तुलना में असरदार रही। इसका असर शाम को भी देखने को मिला। शाम को थोड़ी गर्मी जैसा मौसम महसूस हुआ। रविवार का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस रहा। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि इधर जिस तरह का मौसम बना है, उससे नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड के बढ़ने की संभावना है। अभी माैसम में उतार चढ़ाव बना रहेगा। तापमान में ज्यादा गिरावट के आसार नहीं दिख रहे हैं। यह माैसम खेती किसानी के लिए अच्छा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 10:54 IST
Varanasi Weather: दिन में धूप...रात में सिहरन, 19 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान; वाराणसी के माैसम का हाल #CityStates #Varanasi #VaranasiWeatherToday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar