दिन में धूप, शाम को रिमझिम बारिश, आज भी बूंदाबांदी के आसार

मोदीपुरम। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शनिवार को क्षेत्र में सुबह से ही मौसम साफ रहा और तेज धूप निकलने से गर्मी के साथ उमस होने लगी। तापमान बढ़कर 34 डिग्री के पास पहुंच गया। शाम को एक बार फिर रिमझिम बारिश से तापमान कम हो गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। रविवार को भी बूंदाबांदी होने की संभावना है। चौधरी चरण सिंह विवि की मौसम वेधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा 8 से 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली। बारिश 9 मिमी दर्ज की गई। वहीं, हवा चलने से शहर के एक्यूआई स्तर में भी सुधार है। शहर का एक्यूआई स्तर 48 दर्ज किया गया। गंगानगर में 48, जयभीम नगर में 59, पल्लवपुरम में 38, बेगमपुल 42, दिल्ली रोड 51 एक्यूआई दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिन में धूप, शाम को रिमझिम बारिश, आज भी बूंदाबांदी के आसार #SunshineDuringTheDay #DrizzleInTheEvening #DrizzleLikelyTodayToo #SubahSamachar