Sonebhadra News: सुपर स्ट्राइकर्स, जेन वाइपर्स और रॉयल पैंथर्स ने जीता मैच

स्थानीय अवर अभियंता मनोरंजन क्लब चार में चल रहे जेईपीएल-12 के छठवें दिन शुक्रवार के पहले मैच में टॉस जीतकर सुपर स्ट्रेकर्स ने इं. शैलेंद्र तिवारी के 17 रनों के साथ विपक्षी टीम 43 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी राइजिंग स्टार्स की पूरी टीम 37 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। मैन आफ द मैच इंश नीरज यादव रहे जिन्होंने अहम 3 विकेट लिए। दिन के दूसरे मैच में टॉस जीतकर जेन वाइपर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 70 बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल पैंथर्स की टीम निर्धारित 10 ओवरों में कांटे के मैच में 69 रन ही बना सकी जिससे जेन वाइपर्स की टीम ने 1 रन से ये मैच जीत लिया। राजीव रंजन को मैन आफ द मैच चुना गया। तीसरा मैच रॉयल पैंथर्स और पावर हिटर्स के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी पावर हिटर्स की टीम ने 09 ओवरों में 31 रन बनाये। जवाब में रॉयल पैंथर्स की टीम ने 6.2 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: सुपर स्ट्राइकर्स, जेन वाइपर्स और रॉयल पैंथर्स ने जीता मैच #Sport #Cricket #SuperStrikers #ZenVipersAndRoyalPanthersWonTheMatch #SubahSamachar