Rohtak News: मांगों को लेकर अधीक्षक अभियंता का किया घेराव

रोहतक। मांगों को लेकर हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने बुधवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, अधीक्षक अभियंता को जाने नहीं देंगे। प्रदर्शनकारियों के कार्यालय घेराव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में अधीक्षक अभियंता ने आश्वासन दिया कि सोमवार तक कर्मचारियों की मांगों का समाधान करवाया दिया जाएगा।यूनियन के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र बतरा ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में अधीक्षक अभियंता के कार्यालय में फील्ड कर्मचारियों की काफी मांगें पिछले दो वर्षों से लंबित पड़ी है। उन्हें हरियाणा सरकार व प्रमुख अभियंता कार्यालय पहले ही लागू कर चुका है। उनकी मांगों में हरियाणा सरकार की तरफ से बनाए कौशल रोजगार निगम में कर्मचारियों के नाम न भेजकर अपने चहेतों के नाम भेजने के खिलाफ, एमपीडब्ल्यू व आउट सोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों को कई महीने का वेतन न देना, वरिष्ठता सूची अपडेट न करके खाली पड़े पदों पर पदोन्नति न करना, 2018 में लगे पंप आपरेटर को 2400 रुपये ग्रेड पे लागू न करना, बकाया एलटीसी का भुगतान व मेडिकल बिल का भुगतान न करने जैसी मांगों पर संगठन कई बार ज्ञापन दे चुका है। लेकिन राजीव गुप्ता अधीक्षक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तानाशाही के कारण कर्मचारियों की एक भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। ऐसे में उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हो जाता। प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस की मौजूदगी में अधीक्षक अभियंता राजीव गुप्ता ने आश्वासन दिया कि सोमवार तक उनकी समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा। इस मौक पर रोहतास, जयभगवान अहलावत, बिजेंद्र शर्मा, जयभगवान शर्मा, गुरदयाल सैनी, आजाद सिंह, नीरज, अजय कुमार, सुमित बल्हारा, रणजीत सिंह, कौशल गुप्ता, विनोद कुमार, सुरेश राठी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: मांगों को लेकर अधीक्षक अभियंता का किया घेराव #Protest #PWD #MechinicalUnion #SubahSamachar