Meerut News: गंगा घाट पर हुई अलौकिक और दिव्य आरती
हस्तिनापुर। मखदूमपुर गंगा घाट पर जैसे ही शाम का समय हुआ और सूरज धीरे-धीरे पश्चिम की ओर ढलने लगा तो गंगा नदी के किनारे एक अलौकिक दृश्य आकार लेने लगा। गंगा घाट पर हो रही दिव्य आरती में यहां मौजूद श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा और उत्सुकता से घाट पर अपनी जगह लेने लगते हैं ताकि वह इस दिव्य दृश्य के साक्षी बन सकें। गंगा के शांत जल पर जब दीपों की रोशनी झिलमिलाई तो ऐसा लगा कि मानो प्रकृति स्वयं इस आराधना में शामिल हो गई हो। मंत्रोच्चारण, शंखनाद और घंटियों की ध्वनि ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। आरती का यह आयोजन न सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह एक ऐसा अनुभव है जो आत्मा को भीतर तक छू रहा है। ऐतिहासिक गंगा घाट पर प्रतिदिन हो रही गंगा आरती का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मखदूमपुर गंगा घाट आध्यात्मिक दृष्टि से आरती को और भी पवित्र माना जाता है। इसलिए श्रद्धालु गंगा आरती में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं। गंगा घाट पर आरती करते श्रद्धालु स्रोत संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:50 IST
Meerut News: गंगा घाट पर हुई अलौकिक और दिव्य आरती #SupernaturalAndDivineAartiPerformedAtGangaGhat #SubahSamachar
