Rajgarh News: अंधविश्वास बना हत्या का कारण, लकड़ी के एक ही वार से की गई थी बुजुर्ग की हत्या, जानें मामला

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र में घटित एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है। बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या अंधविश्वास के चलते की गई थी। आरोपी को शक था कि मृतक ने उस पर और उसके परिवार पर काला जादू कराया है। इसी नुकसान से बचने के लिए उसने बुजुर्ग की हत्या कर दी। ये भी पढ़ें:आज MP के 7 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट, कई जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवा चलने का अनुमान नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि 2 मार्च को पाडल्या बना गांव में एक बुजुर्ग की लाश रोड किनारे पड़ी मिली थी। मृतक का नाम लक्ष्मण सिंह पिता नंदराम वर्मा था, जो पाडल्या बना गांव के निवासी थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू की। ये भी पढ़ें:18 महीने पहले हत्या, अब लौटी महिला, परिवार ने किया था क्रियाकर्म, आरोपी जेल में कैद; बताया तब क्या हुआ था विवेचना में सामने आया कि घटना वाले दिन आरोपी धनराज अपने निजी कुएं में शासकीय कुएं से मोटर चलाकर पानी भर रहा था। इसी दौरान मृतक लक्ष्मण सिंह ने आरोपी को अपशब्द कहकर टोका। इससे आरोपी के अंधविश्वास वाले विचारों को और हवा मिल गई। पहले से ही मृतक से जादू-टोने की आशंका और रंजिश रखने वाले धनराज ने लकड़ी से बुजुर्ग के गले पर जोरदार वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने 23 वर्षीय आरोपी धनराज पिता राम सिंह सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। ये भी पढ़ें:13 जिलों की 100 से ज्यादा शत्रु संपत्तियां सरकार लेगी कब्जे में, करेगी कमर्शियल उपयोग गौरतलब है कि 21वीं सदी में भी हमारे देश के कई हिस्सों में अंधविश्वास जैसी कुरीतियां बनी हुई हैं। यही कुरीति इस हत्या का कारण बनी। आरोपी को शक था कि मृतक ने उस पर और उसके परिवार पर काला जादू किया था, जिससे उसे नुकसान हो सकता था। इसी अंधविश्वास और पुरानी रंजिश के कारण मामूली विवाद ने हत्या जैसे गंभीर अपराध को जन्म दे दिया। जबकि मृतक और आरोपी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 07:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajgarh News: अंधविश्वास बना हत्या का कारण, लकड़ी के एक ही वार से की गई थी बुजुर्ग की हत्या, जानें मामला #CityStates #MadhyaPradesh #Rajgarh #SubahSamachar